Top 5 best earphones under ₹500 with mic in hindi
1. Realme earbuds with mic
Realme की तरफ से आने वाला यह earphone ₹500 से भी कम की price पर आता है जिसे हमने 1st number पर रखा है। Realme earbuds देखने में काफी अच्छा लगता है जिसमे braided wire दी गयी है जो आसानी से नहीं खराब होती है और वायर की length 1.25 meter की है। इसमें 11 mm के audio drivers दिए गए हैं जिनसे इन earphone में काफी powerful bass मिलता है। इसके साथ इसमें 3 button दिए गए हैं जिनसे आप music volume control, phone call control और भी बहुत सारे कंट्रोल कर सकते है। Realme earbuds काफी lightweight and comfortable हैं। ये earphones 6 months की वारंटी की warranty के साथ आते हैं।
2. Mi earphones basic with mic
Mi की तरफ से आने वाला यह earphone सिर्फ ₹399 का है जो बहुत अच्छी sound quality के साथ आता है। इन earphones में 10 mm के drivers दिए गए हैं जिससे ये earphones भी काफी अच्छा bass देते हैं इसके अलावा sound clarity भी काफी अच्छी है। Mi earphones basic में aluminium sound chamber दिया गया है इसके साथ इसमें 1.25 m की tangle free cable दी गयी है। ये earphone L shape 3.5 mm jack के साथ आते हैं जो की गोल्ड प्लेटेड है। इसके साथ ये भी काफी lightweight and comfortable हैं और आपके कानों में काफी अच्छे से फिट हो जाते हैं इन earphones में सिंगल बटन दिया गया है जिसकी मदद से आप music play/pause and calls को भी हैंडल कर सकते है। Mi earphones basic 6 months की warranty के साथ आते हैं और ₹399 में value for money earphone हैं और अब आपको लगभग हर जगह mi का सर्विस सेंटर देखने को मिल जाता है जिससे इसकी service में भी कोई problem नहीं होगी।
3. boAt BassHeads 225
Boat BassHeads 225 में metal housing देखने को मिल जाती है जो इसे काफी stylish look देती है। Boat earphones bass के लिए जाने जाते हैं लेकिन मैंने इसे personally use किया और मुझे इसका bass उतना भी खास नहीं लगा जितना boat वाले इसकी advertising करते हैं आपको लगभग similar bass mi earphones basic में देखने को मिल जाता है। Boat BassHeads 225 में भी 10 mm के drivers लगे हुए हैं जबकि आपको realme earbuds में इससे अच्छा bass मिल जाता है क्योंकि उसमे 11 mm के ड्राइवर्स लगे हुए हैं। हालांकि इसका sound उतना भी बुरा नहीं है बल्कि अच्छा sound मिल जाता है और अगर मैं bass की बात करू तो वह average से थोड़ी ऊपर है पर इसकी जो main quality है वो है इसकी build quality यह earphone कमाल की build quality के साथ आता है जिसे आप traveling के दौरान भी आसानी से use कर सकते हैं। इसमें आपको tangle free cable देखने को मिल जाती है और 3.5 mm jack भी L shape में दिया गया है जो की gold plated है। boAt BassHeads 1 year की वारंटी के साथ आता है।
अगर आप जादा bass वाला earphones को ढून्ढ रहे हैं तो boat से अच्छा bass आपको realme earbuds में मिल जायेगा लेकिन अगर आप एक balanced sound वाला earphone ढून्ढ रहे हैं जिसका bass भी अच्छा हो और build quality भी तो आप boAt BassHeads 225 ले सकते है। boAt BassHeads 225 का price ऊपर नीचे होता रहता है ज्यादातर टाइम यह 599 का बिकता है आप latest price चेक कर सकते हैं।
4. JBL C50HI
Jbl c50hi दिखने में काफी अच्छे लगते हैं इन earphones में आपको काफी balanced sound मिलता है इसीलिए अगर आप heavy bass सुनना पसंद करते हैं तो ये earphones आपको निराश कर सकते है। Jbl c50hi की build quality काफी average है केबल काफी पतली है और earphones की housing plastic की बनी हुई है जिस वजह से इन्हे आपको काफी संभाल कर रखना होगा। हालाकि प्लास्टिक का इस्तेमाल होने की वजह से ये earphones बहुत ज्यादा lightweight and comfortable हो जाते हैं बल्कि ₹500 के बजट में ये सबसे ज्यादा lightweight and comfortable earphone हैं। इसके अलावा इसमें jbl की branding आपको सभी जगह देखने को मिल जाती है इसके साथ इसमें सिंगल बटन दिया गया है जिससे आप music and calls को हैंडल कर सकते है। इसके अलावा इसमें भी L shape 3.5 mm jack मिल जाता है लेकिन यह गोल्ड प्लेटेड नहीं है। Jbl C50HI 1 year की warranty के साथ आते हैं।
ये earphones उन लोगो के लिए बेस्ट होने वाले हैं जो clear sound सुनना पसंद करते हैं और जिन्हे clear vocals सुनना पसंद है।
5. boAt BassHeads 162
Boat BassHeads 162 काफि comfortable और stylish हैं। इसमें भी आपको same 10 mm के drivers मिल जाते हैं जो ठीक ठाक sound quality दे देते हैं। अगर में top के 3 earphones से इसका comparison करू तो ऊपर के earphones की sound quality ज्यादा अच्छी है। BassHeads 162 में आपको braided cable मिल जाती है और इसका 3.5 mm jack भी angled दिया गया है। बोट के ज्यादातर earphones comfortable नहीं होते लेकिन ये काफी comfortable है। अगर आप को एक stylish दिखने वाला earphones चाहिए जो comfortable भी हो और sound quality भी ठीक ठाक हो तो आप इन्हे ले सकते हैं वरना ऊपर और भी अच्छे options हैं।
1 Comments
Nice post
ReplyDeleteBest Earbuds Under 4000
Best Earphones Under 1000
Best Earphones Under 500
Also visit our blog