Samsung के phone में software कैसे डाले | software डालना सीखें

2
samsung के phone में software कैसे डाले

क्या आपके samsung के phone का software खराब हो गया है अगर हा तो यह आर्टिकल आपके लिए है इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की samsung के smartphone में software कैसे डाले। 

आप जब भी फोन को on करते हैं तो screen में सिर्फ samsung का logo आता है और वह on नहीं होता मतलब आपके phone का software खराब हो गया है और इसे हम phone का dead होना भी कहते हैं। 

लेकिन आपको परसान होने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि आप खुद से भी फोन में software डाल सकते हैं बस आपके पास एक computer होना चाहिये। 

Phone के software खराब होने के कई सारे कारण होते हैं जैसे की अगर आप अपने phone को root कर रहे हैं तब आपके phone की stock rom खराब हो सकती है या आप अपने फोन में twrp recovery या custom rom install कर रहे हैं तब भी आपके phone की stock rom यानिकि software खराब हो सकता है। 

जब हमारे फोन का सॉफ्टवेयर खराब हो जाता है तो हम परसान हो जाते हैं और जब हम किसी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में सॉफ्टवेयर डलवाने के लिए जाते हैं तो वह दुकानदार हमसे बहुत ज्यादा पैसे लेता है इसीलिए आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद खुद से अपने सैमसंग के मोबाइल में software डाल पायेंगे। 


Samsung के phone में software कैसे डाले 

Samsung के फोन में software डालने के लिए हमे कुछ software की जरुरत पड़ेगी जिन्हे पहले आप download कर लीजिये। 


Download odin software

सबसे पहले आप अपने computer में odin saftware डाउनलोड कर लीजिये। Odin software की मदद से हम अपने phone में software flash करेंगे। 



Download samsung usb driver

Odin download करने के बाद आपको samsung का usb driver डाउनलोड करना है जिससे हमारा फोन हमारे computer से अच्छे से connect हो पाए। 



Download stock rom

अब आपको अपने फोन के लिए stock rom download करना है जिसे हम phone का software भी कहते हैं और stock rom को हम odin सॉफ्टवेयर की मदद से अपने सैमसंग के फोन में डालेंगे। Stock rom डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ steps को follow करना होगा।  

Step 1 - सबसे पहले आपको अपने computer में Chrome browser open कर लेना है फिर आपको www.sammobile.com पर जाना है।  


samsung के फोन में software डालने का तरीका

Step 2 - Sammobile की website पर जाने के बाद आपको firmware पर click करना है। 


samsung के phone में stock rom कैसे डाले

Step 3 - अब आपको download latest firmware पर click करना है। 


samsung galaxy फोन flash कैसे करे

Step 4 - अब आपको अपने फोन का model number और country डालना है। मैं यहाँ पर samsung galaxy j7 prime में software डालने वाला हु इसलिए मैंने अपने फोन का model नंबर डाल दिया है। 


sammobile से software कैसे download करे

Step 5 - अब आपके सामने बहुत सारी android version की stock rom आ जाएगी लेकिन मैं आपको सलाह दूँगा की आप पहले जो android version use कर रहे थे उसी version की stock rom पर क्लिक करे क्योंकि कई बार हमारे phone में latest version का software अच्छे से flash नहीं हो पाता। 


samsung galaxy j7 prime में stock rom कैसे डाले

Step 6 - अब आपको wait & download पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने एक pop-up आ जायेगा जिसमे timer चल रहा होगा और कुछ सेकंड बाद उस pop-up में download बटन show होने लगेगा जिसपर क्लिक करते ही stock rom की zip file download होने लगेगी और डाउनलोड होने के बाद उसे extract कर लीजिये। 


samsung galaxy j7 prime में software कैसे डाले


samsung stock rom कैसे download करे


samsung software download करना है

Stock rom download करने के बाद अब आपको अपने फोन में software डालना है उसके लिए आपको कुछ steps को follow करना होगा। 

Step 1 - सबसे पहले आप अपने computer में odin software को open कर लीजिये। 


odin software क्या है

Step 2 - अब आपको अपने फोन को odin mode में on  करना है उसके लिए आपको volume down + home + power button को एक साथ दबाना है जिसके बाद आपके फोन में एक warning का पेज आ जायेगा अब आपको volume up button दबाना है जिसके बाद आपका फोन odin mode में on हो जायेगा।  


samsung odin mode कैसे on करे

    
samsung odin mode कैसे चालू करे

    
samsung galaxy odin mode in hindi

Step 3 - अब फोन को data cable की मदद से computer से कनेक्ट कर दीजिये जिसके बाद आपको ओडिन में दिख जायेगा की आपका फोन connect हो गया है। फोन में सॉफ्टवेयर डालते टाइम एक अच्छे डाटा केबल का इस्तेमाल करे वरना आपका फोन कंप्यूटर से अच्छे से कनेक्ट नहीं हो पायेगा। 


odin software कैसे इस्तेमाल करे

Step 4 - अब आपको odin software में stock rom upload करना है उसके लिए आप BL, AP, CP, CSC पर क्लिक करके स्टॉक रोम अपलोड कर दीजिये। Stock rom की file अपलोड होने में थोड़ा समय लग सकता है इसीलिए परसान न हो और न ही odin software को क्लोज करे। 


samsung galaxy phone dead हो गया है क्या करे


dead phone में software कैसे डाले

Step 5 - अब stock rom upload होने के बाद आपको start पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके phone में software install होने लगेगा। 


dead phone को वापस on कैसे करे

Step 6 - Software install होने के बाद अपने phone को computer से disconnect कर दीजिये और odin mode से बाहर आ जाइये। Odin mode से बाहर आने के लिए volume down + power button को एकसाथ कुछ सेकंड के लिए दबाकर रखे। 

अब अपने फोन को restart कर लीजिये जिसके बाद आपके फोन में software install हो चूका है। अगर आप चाहते हैं कि फोन सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होने के बाद automatic restart हो जाये तो उसके लिए आप odin software में option में जाकर auto restart को on कर सकते हैं। 


Conclusion

अब तक आपने सैमसंग मोबाइल में सॉफ्टवेयर डालने की प्रोसेस के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर ली होगी। मुझे उम्मीद है कि अगर आपके सैमसंग के फोन का सॉफ्टवेयर खराब होता है तो आप इस लेख को पढ़ने के बाद अपने फोन में आसानी से सॉफ्टवेयर डाल पाएंगे।

अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो उसे आप कमेंट में पूछ सकते हैं। 

Post a Comment

2Comments

  1. Bhai mai samsung tizen z4 ko flash karna chata hu to phone death nahi to hoga

    ReplyDelete
    Replies
    1. nahi hoga bas stock rom apne phone ke model ki hi daliyega

      Delete
Post a Comment