Whatsapp new features
Whatsapp अपने हर अपडेट के बाद कुछ नए फीचर्स लेके आ जाता है और इस बार भी आपको whatsapp में कुछ नये फीचर्स देखने को मिल जायेंगे तो चलिए जानते हैं new features of whatsapp 2020 जिसमे से हो सकता है के कुछ फीचर्स आपको बहुत काम के लगे और कुछ फीचर्स आपको पसंद न आये। Whatsapp january 2020 में आपको 3 नए फीचर्स देखने को मिल जायेंगे तो चलिये जानते हैं कौनसे हैं वो 3 new features for whatsapp और उन्हें कैसे use करना है।
1. Fingerprint lock
हम में से बहुत से लोग नहीं चाहते कि कोई हमारा whatsapp chat पढ़े लेकिन बहुत से लोगो को अपना phone घरवालो के साथ शेयर करना पड़ता है जिस वजह से घरवालों को आपके फोन का पासवर्ड पता होता है और वो आपके व्हाट्सप्प को एक्सेस कर सकते हैं लेकिन अब आपको परसान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि whatsapp में अब आपको अपना fingerprint lock लगाने का ऑप्शन मिल जाता है जिस वजह से अब कोई भी आपका whatsapp बिना आपकी permission के एक्सेस नहीं कर सकता। इस फीचर में pin का option नहीं दिया गया है जिस वजह से यह सिर्फ fingerprint से ही खुलेगा इसीलिए अब आप अपने फोन को किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं वो आपके फोन के बाकि सब app को तो ओपन कर पायेगा लेकिन अगर आपने अपने whatsapp में fingerprint को enable कर दिया है तो वह आपके whatsapp को नहीं खोल पायेगा।
Whatsapp में fingerprint lock कैसे enable करे
Whatsapp में fingerprint enable करने के लिए आपको कुछ steps को follow करना होगा।
Step 1: सबसे पहले अपने whatsapp को open कर लीजिये।
Step 2: अब आपको ऊपर menu वाले icon पर क्लिक करना है।
Step 3: अब आपको settings पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने whatsapp की सेटिंग खुल जाएगी।
Step 4: अब आपको account पर क्लिक करना है।
Step 5: इसके बाद आपको privacy पर क्लिक करना है।
Step 6: अब आपको सबसे नीचे की तरफ fingerprint lock का ऑप्शन दिख जायेगा उसपर आप क्लिक कर दीजिये।
Step 7: अब आप unlock with fingerprint को enable कर दीजिये जिसके बाद आपको अपना fingerprint डालना होगा और आपके whatsapp में fingerprint lock चालू हो जाएगा।
2. Groups में add करना
पहले whatsapp में अगर आपका whatsapp नंबर किसी के पास है तो वह आपको आपकी बिना permission के ग्रुप में ऐड कर सकता था और हम कई बार नहीं चाहते की कोई भी अंजान पर्सन हमारी बिना परमिशन के हमें ग्रुप्स में ऐड करे। हलाकि आप ग्रुप से exit तो हो सकते थे लेकिन कोई अगर चाहे तो वह आपको दुबारा उस ग्रुप में ऐड कर सकता था लेकिन whatsapp के इस update के बाद आपको कोई आपकी बिना परमिशन के ग्रुप में ऐड नहीं कर सकता। Whatsapp के इस फीचर को enable करने के लिए आपको कुछ steps को follow करना होगा।
Step 1: Whatsapp के ऊपर menu वाले icon पर क्लिक करे।
Step 2: अब account पर क्लिक कर दीजिये ।
Step 3: इसके बाद privacy पर क्लिक करे।
Step 4: अब आपको नीचे की तरफ groups का ऑप्शन मिल जायेगा जिसपर क्लिक कर देना है।
Step 5: अब आपको 3 option मिलेंगे जहां अगर आप everyone पर क्लिक करेंगे तो हर कोई आपको किसी भी ग्रुप में ऐड कर पायेगा। अगर आप my contacts पर क्लिक करेंगे तो आपने जिनका भी contact अपने फोन में सेव कर रखा है सिर्फ वही आपको ग्रुप में ऐड कर सकते है। और अगर my contacts except... पर क्लिक करेंगे तो आप अपने contact लिस्ट में से जो भी contacts को सेलेक्ट करेंगे वो आपको ग्रुप में ऐड नहीं कर पाएँगे।
3. Call waiting
Whatsapp में अब आपको call waiting का नया फीचर मिल जाता है पहले जब आप whatsapp पर voice call कर रहे होते थे और अगर आपको कोई और whatsapp पर कॉल करता था तो आपको पता ही नहीं चलता था कि किसकी कॉल आ रही है आपको कॉल कट होने के बाद पता चलता था लेकिन अब whatsapp के इस नई अपडेट के बाद जब आप whatsapp कॉल पर बात कर रहे हैं और अगर दूसरी कॉल आती है तो आप कॉल के दौरान ही उस कॉल को उठा या काट सकते हैं।
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट new whatsapp features 2020 पसंद आयी होगी। मैंने आपको whatsapp के january 2020 अपडेट के सभी नई फीचर्स बता दिए अब आपको जो भी whatsapp का फीचर पसंद आया आप उस फीचर को इस्तेमाल कर सकते हैं।
0 Comments