Jio number की call details कैसे निकालते हैं - जानें हिंदी में

0
jio ki call details kaise nikaale

Jio के आते ही भारत में इसके यूजर बहुत ही तेजी से बढ़े हैं और आज के समय में हम मे से ज्यादातर लोग jio का ही इस्तेमाल करते हैं ऐसे में बहुत बार हमें अपने jio number की call details निकालने की जरुरत पड़ती है लेकिन हमें पता नहीं होता की jio number की call details कैसे निकाले। 
कई बार हमारे phone से call history delete हो जाती है जिससे हमें अपने number पर आये हुए incoming और outgoing calls का पता ही नहीं चल पाता है इसीलिए हमें jio की call details निकालने का तरीका पता होना चाहिए। 

वैसे तो Jio sim card की call details निकालना बिलकुल भी कठिन काम नहीं है लेकिन बहुत से लोगो को इसकी जानकारी न होने के कारण वो call history को नहीं निकाल पाते हैं। 

इसीलिए इस पोस्ट में मैं आपको jio की call details कैसे निकालना है इसके बारे में step by step बताऊंगा जिसकी मदद से आप बड़े ही आसानी से अपने या किसी और के जिओ नंबर की कॉल डिटेल्स को निकाल पाएंगे। 

अब बहुत से लोग किसी और के jio sim card की call details निकालना चाहते हैं तो मैं आपको बता दू की आप किसी के भी jio number की कॉल डिटेल्स बड़े ही आसानी से निकाल सकते हैं बस आपको एक otp की जरुरत पड़ेगी जो की उस नंबर पर आएगा जिस नंबर की आप call history निकालना चाहते हैं। 

Call details check करने का तरीका बताने से पहले मैं आपको बता दूँ की आप jio नंबर के सिर्फ outgoing calls की details ही निकाल सकते हैं। आप jio की incoming calls की details नहीं निकाल सकते इसीलिए अगर आप सोच रहे हैं की jio की incoming call details कैसे निकाले तो आप यह नहीं कर सकते हैं क्योकि jio ने incoming call history निकालने की service बंद कर दी है तो चलिए जान लेते हैं jio ki outgoing call details kaise nikaale आसान भाषा में।  

Jio की outgoing call details कैसे निकाले 

Jio की outgoing call details निकालना बहुत ही आसान है यहाँ पर हम 2 तरीकों से jio की call details निकालेंगे जिसमे पहले तरीके में हम my jio app का इस्तेमाल करेंगे जिससे अगर आपके पास smartphone है तो आप इस तरीके का use कर सकते हैं। 

दूसरे तरीके में हम jio की official website से call details निकालेंगे जिसमे आपको otp की जरुरत पड़ेगी तो अगर आपके पास my jio app नहीं है तो आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं तो चलिए जान लेते हैं jio call details निकालने की process क्या है। 

My jio app से call details कैसे निकाले 

अब हम जानेंगे की my jio app से call details कैसे निकाले my jio app से कॉल डिटेल्स निकालने के लिए आपके phone में my jio app होना जरुरी है और अगर आपके phone में यह app नहीं है तो सबसे पहले आपको अपने phone में my jio app को install करना होगा जिसे आप play store या app store से जाकर कर सकते हैं।

मैं उम्मीद करता हूँ की आपके phone में my jio app है और नहीं है तो आपने download कर लिया होगा चलिए अब जानते हैं call details निकालने की step by step process हिंदी में। 

Step-1: सबसे पहले आपको अपने smartphone में my jio app को open कर लेना है और जिस नंबर की आपको history निकालनी है उस नंबर को एंटर करके account बना लीजिये जिसमे आपको otp की भी जरुरत पड़ेगी जो की आपके उस नंबर पर आएगा जिस नंबर से आपने लॉगिन किया है और अगर sim card आपके phone में ही लगा है तो आपको account बनाने की कोई जरुरत नहीं है वह automatic ही login हो जायेगा। 

लेकिन फिर भी अगर आपका my jio app automatic login नहीं होता है तो आप नंबर डालकर लॉगिन कर लीजिये। 

Step-2: App open होने के बाद आपको data balance वाले section पर click करना है जो की नीचे दिए हुए screenshot में highlight किया गया है।

Jio की call details कैसे निकाले

Step-3: Data balance पर click करने के बाद आपके सामने नीचे दिए हुए screenshot के जैसे 4 option दिखाई देंगे जिनमें से आपको calls वाले ऑप्शन पर click करना है। अगर आप jio की sms details निकालना चाहते हैं तो sms वाले option पर क्लिक कर दीजिये और अगर data usage की details निकालना चाहते हैं तो data वाले option पर क्लिक कर दीजिये। 

जिओ की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले

Step-4: जैसे ही आप call वाले option पर click करेंगे तो आपके सामने कुछ recent outgoing calls की list दिखाई देगी और अगर आप और ज्यादा पुरानी call details निकालना चाहते हैं तो नीचे की तरफ do you want to view detailed usage statement वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये। 

Jio ki call details kaise nikale

Step-5: अब आपको date select करना है आप किस तारीख से लेकर किस तारीख तक की call statement निकालना चाहते हैं वह ऊपर की तरफ सेलेक्ट कर लीजिये। यहाँ पर मैंने 1 हफ्ते की date सेलेक्ट कर ली है। 

My jio app से call details कैसे निकाले

Call statement निकालने से पहले मैं आपको बता दूँ की आप एक बार में सिर्फ 30 दिन तक की ही call details निकाल सकते हैं इसके साथ आप सिर्फ 6 महीने पहले तक की ही call history निकाल सकते हैं आप 6 महीने से ज्यादा पुरानी call history नहीं निकाल सकते। 

Step-6: अब आपको नीचे की तरफ 3 option दिखेंगे जिनमे से अगर आप my jio app में ही call details देखना चाहते हैं तो view statement पर click कर दीजिये। अगर आप अपनी कॉल डिटेल्स email के जरिये प्राप्त करना चाहते हैं तो email statement पर क्लिक कर दीजिये और अगर आप call history अपने phone में download करना चाहते हैं तो download statement पर click कर दीजिये। 

Phone में jio की call history कैसे निकाले

यहाँ पर मैंने view statement को select करके submit बटन पर click कर दिया है।

Step-7: अब आपको ऊपर की तरफ usage charges वाले ऑप्शन पर click कर देना है जिसके बाद आपके सामने 3 option आयेंगे जिनमें से आपको voice पर click कर देना है।  

Jio की call details निकालने का तरीका

Step-8: अब आपको नीचे की तरफ click here पर क्लिक कर देना है जो की नीचे दिए हुए screenshot में highlight किया गया है। 

jio की call history कैसे निकाले

Click करते ही आपके सामने आपकी outgoing call details होगी जिसमें आपने किस number से कितनी देर बात की है इसकी भी जानकारी होगी। 

Jio की official website से call details कैसे निकाले 

चलिए अब जानते हैं की jio की official website से call history कैसे निकालते हैं ऊपर हमने my jio app की मदद से कॉल details निकालने के बारे में जाना अब हम jio की website से कॉल डिटेल्स निकालेंगे। 

इस method में आपको कोई भी app install करने की जरुरत नहीं पड़ेगी इस तरीके से आप आसानी से अपने mobile या computer के browser का इस्तेमाल करके call history निकाल सकते है। 

अगर आपका सवाल था की computer में jio की call details कैसे निकाले तो नीचे दिए हुए steps को फॉलो करके आप computer या laptop में jio की call details निकाल सकते हैं। तो चलिए pc में call history निकालने की process को step by step जानते हैं। 

Step-1: सबसे पहले आपको अपने computer या mobile में web browser को open कर लेना है यहाँ पर मैं google chrome browser का इस्तेमाल कर रहा हूँ जिसे मैंने अपने computer पर open किया हुआ है। 

Step-2: अब आपको jio की official website www.jio.com पर visit करना है। 

Step-3: Jio की वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपको ऊपर की तरफ sign in का option दिख रहा होगा जो की नीचे दिए हुए screenshot में भी highlight किया गया है उसपर click कर देना है। 

computer में jio की call details कैसे निकाले

Step-4: Sign in पर click करने के बाद आपको left side में चार ऑप्शन दिख रहे होंगे जिसमें से आपको mobile पर click कर देना है। 

laptop में jio की call details कैसे निकाले

Step-5: अब आपको jio का mobile number enter करना है आप उसी नंबर को एंटर करिये जिसकी आप call details निकालना चाहते हैं। number एंटर करने की बाद generate otp बटन पर क्लिक कर दीजिये। 

pc में jio call history कैसे निकाले

Step-6: अब आपको otp enter करना है जो की आपके उस नंबर पर आएगा जिसे आपने एंटर किया था। Otp enter करने के बाद submit button पर click कर दीजिये। 

बिना mobile के jio call details कैसे निकाले

Step-7: Otp के जरिये jio number verify करने के बाद आपको my statement वाले option पर क्लिक कर देना है। 

जिओ की कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले

Step-8: अब आपको date सेलेक्ट करना है आप कब से कब तक की call history निकालना चाहते हैं वह एंटर कर दीजिये। यहाँ पर भी वही नियम लागू होंगे जो की my jio app से call statement निकालते time लागू हुए थे जैसे की आप एक बार में सिर्फ 30 दिन की ही statement निकाल सकते हैं और 180 दिन से ज्यादा पुरानी call history नहीं निकाल सकते। 

Jio call details निकालना है

Step-9: Date सेलेक्ट करने के बाद jio app की तरह ही आपके सामने 3 option दिखेंगे जिनमें से आप view पर क्लिक कर दीजिये अगर आप statement डाउनलोड करना चाहते हैं तो download पर click कर दीजिये और अगर email पर statement चाहते हैं तो email पर क्लिक कर दीजिये। 

Step-10: मैंने यहाँ पर view पर क्लिक कर दिया था जिसके बाद आपके सामने एक new window खुलेगी जहाँ पर आपको ऊपर usage charges पर क्लिक करना है। 

jio call history nikaalna hai

Step-11: अब आपको voice पर क्लिक करना है जिसके बाद click here बटन पर क्लिक करना है और आपके jio number की call history आपको मिल जाएगी। 

jio call statement निकालने का आसान तरीका

Call statement देखने के बाद अगर आप चाहे तो अपने account को वेबसाइट से log out भी कर सकते हैं जिसके लिए आपको ऊपर की तरफ sign out button पर click करना है।  

bina phone ke call history kaise nikaale

दूसरे के jio number की call details कैसे निकाले 

बहुत बार हम किसी और के jio नंबर की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं लेकिन हमें दूसरे के jio number की call details निकालने का तरीका पता नहीं होता तो चलिए जानते हैं dusre ke jio number ki call details kaise nikaale हिंदी में। 

यहाँ पर मैं my jio app का इस्तेमाल करके कॉल हिस्ट्री निकालूँगा क्योकिं jio की official website से दूसरे की call statement निकालने की process वही है जो कि मैंने ऊपर jio की website से call statement निकालते समय बताया था। 

दूसरे के jio नंबर की call statement निकालने के लिए हमें उस jio number को my jio app से link करना पड़ेगा जिसकी हम call statement निकालना चाहते हैं और उसके लिए हमें otp चाहिये होगा और यह otp उस नंबर पर आएगा जिसकी हमें call history निकालना है तो चलिए पूरी process को step by step जानते हैं। 

Step-1: सबसे पहले आपको अपने phone में my jio app को open कर लेना है। 

Step-2: My jio app को open करने के बाद आपको new account link करने का option दिख रहा होगा उसपर क्लिक कर दीजिये। 

दूसरे के jio की call details कैसे निकाले

Step-3: अब आपको link new account वाले बटन पर क्लिक करना है।

बिना otp के call details कैसे निकाले

Step-4: इसके बाद आपके सामने बहुत सारे option दिखेंगे जिनमें से आपको mobile पर क्लिक कर देना है। 

दूसरे के jio की call history कैसे पढ़े

Step-5: अब आप जिस भी नंबर की call statement निकालना चाहते हैं उस नंबर को enter कर दीजिये और generate otp button पर क्लिक कर दीजिये। 


Step-6: Otp डालने के बाद आपका number my jio app से successfully लिंक हो जायेगा। 

Step-7: अब call statement निकालने के लिए आपको उस नंबर को select करना होगा उसके लिए आप फिर से लिंक वाले icon पर क्लिक करके उस नंबर को सेलेक्ट कर सकते हैं जिसकी आपको call history निकालना है। 

dusre ke jio ki call details निकालना है

नंबर सेलेक्ट करने के बाद आगे का process वही है जो की मैंने ऊपर my jio app से कॉल डिटेल्स निकालते समय बताया था। उम्मीद है आपको पता चल गया होगा कि किसी दूसरे के jio number की call details कैसे निकालते हैं। 

Conclusion

इस article को पढ़ने के बाद हम जान चुके है की jio ki call details kaise nikaale और दूसरे के jio की call details कैसे निकाले। इसके बाद आप किसी भी jio नंबर की call details निकाल सकते हैं। Jio app या website के update होने से हो सकता है की ऊपर दिए हुए screenshot में थोड़ी बदलाव हो लेकिन call statement निकालने का method वही रहेगा जो मैंने बताया है। 

किसी दूसरे की call statement निकालने से पहले एक बात का ध्यान रखियेगा की बिना उसकी इजाजत के आप किसी की call details नहीं निकाल सकते इसीलिए दूसरे नंबर की call statement निकालते समय हमें otp देना पड़ता है। 

इसके साथ मैं एक बार और बता दूँ की आप jio की incoming call details नहीं निकाल सकते आप सिर्फ outgoing call statement ही निकाल पाएंगे। 

अगर आपको article पसंद आया तो share जरूर करें मुझे उम्मीद है की jio की call details निकालने के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गयी होगी। 




 


 


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)