Jio caller tune कैसे सेट करें | जानें कॉलर ट्यून्स लगाने का तरीका

0

jio caller tune kaise set kare

दोस्तों आज के समय मे जितने भी jio के उपभोक्ता है उनमे से ज्यादातर jio की caller tune का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि jio caller tune कैसे सेट करते हैं और अगर नही तो चलिए आज इस विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

दोस्तों अगर आप आज के समय मे स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो इस बात की बहुत ज्यादा संभावना है कि आप jio की सिम का इस्तेमाल करते होंगे।

और अगर आप जिओ की सिम का इस्तेमाल करते हैं तो क्यों न जिओ की तरफ से मिलने वाली फ्री की सेवाओं का लाभ उठाया जाए।

Jio की तरफ से मिलने वाली फ्री सेवाओं में से एक jio caller tunes है जिसे आप अपने जिओ के नंबर पर सेट कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करें।

इस लेख में मैं आपको caller tune set करने के चार तरीकों के बारे में बताऊंगा जिनमें से आप किसी भी तरीके से अपने जिओ की सिम में कॉलर ट्यून्स को लगा सकते हैं।

चार तरीके बताने का कारण यह है दोस्तो कि अगर आप how to set caller tune सवाल का जवाब जानने यहाँ तक आये हैं तो मेरा भी यह काम है कि आपको जिओ में कॉलर ट्यून्स लगाने के सभी तरीकों के बारे में बताऊ जिसके बाद आपको jio caller tune set kaise kare इस सवाल का उत्तर न ढूढ़ना पड़े और आपको इनमे से जो भी तरीका आसान लगे आप उस तरीके का इस्तेमाल करके अपने नंबर में कॉलर ट्यून्स का आनंद उठा पाएं।

तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि अपने जिओ सिम में कॉलर ट्यून्स को कैसे लगाते हैं।


My jio app से caller tune सेट करें

Caller tune set करने के सबसे पहले मेथड में हम my jio app का इस्तेमाल करेंगे। My jio app से कॉलर ट्यून्स को सेट करना बहुत ही आसान है।

My jio app में कॉलर ट्यून सेट करने के लिए आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना है जिसके बाद आप असानी से my jio app की मदद से कॉलर ट्यून को लगा पायेंगे।

1. My jio app के जरिये कॉलर ट्यून को लगाने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में my jio app को डाउनलोड कर लेना है।

2. डाउनलोड करने के बाद app को ओपन कर लीजिए और अपने jio के नंबर से my jio app में अपना account बना लिजिये।

3. इसके बाद my jio app में आपको नीचे की तरफ JioTunes नाम के आइकॉन पर क्लिक करना है।


jio में caller tunes कैसे लगाए

4. अब आपके सामने जिओ ट्यून्स सेट करने का एक पेज खुल जायेगा जहाँ पर आपको ऊपर की तरफ सर्च बार पर क्लिक करके उस गाने को सर्च कर लेना है जिसे आप अपने caller tune या hello tune में लगाना चाहते हैं।


my jio app से caller tune कैसे लगाए

5. अब आपने जिस भी गाने को सर्च किया था उसपर क्लिक करिये जिसके बाद आपको set jio tunes का ऑप्शन दिखेगा जिसपर क्लिक करके आप उस song को अपना कॉलर ट्यून बना सकते हैं।


my jio app में caller tune कहाँ लगाए

Jio saavn app से caller tune सेट करें

अब हम जानेंगे कि jio saavn app में कॉलर ट्यून को कैसे लगाए। अगर आप गाने सुनने के लिए jio saavn app का इस्तेमाल करते हैं तो यह तरीका आपके लिए बहुत ही उपयोगी होगा।

क्योंकि मान लीजिए कि आप कोई गाना सुन रहे हैं और गाना सुनते सुनते आपको वह गाना पसंद आ गया और आप उस गाने को अपनी कॉलर ट्यून में लगाना चाहते हैं।

तो jio saavn की मदद से आप तुरंत ही उस गाने को अपने jio नंबर में कॉलर ट्यून के तौर पर लगा सकते हैं।

तो चलिए जानते हैं कि jio saavn से कॉलर ट्यून्स कैसे सेट करते हैं।

1. सबसे पहले jio saavn app को डाउनलोड करके उसमें अपने जिओ नंबर से account बना लीजिए और अगर आपके फोन में jio saavn पहले से डाउनलोड है तो उसे ओपन कर लीजिए।

2. अब आप जिस भी गाने को अपनी कॉलर ट्यून में लगाना चाहते हैं उसे search वाले आइकॉन पर जाकर सर्च कर लीजिए और उस गाने को प्ले कर लीजिए।

3. अब आपको नीचे की तरफ 3 dots पर क्लिक करना है।


jio saavn में caller tunes कैसे लगाए

4. इसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे जहा पर आपको jiotune & ringtone पर क्लिक करना है।


jio saavn me caller tune set kare

5. अब आपको set पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके नंबर पर कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी।


how to set caller tune in hindi

SMS के जरिये caller tune सेट करें

यह तरीका उन लोगों के लिए बहुत काम का होगा जिनके मोबाइल फोन में न तो my jio app है और न ही jio saavn app है।

कॉलर ट्यून्स लगाने के इस तरीके की मदद से आप किसी app को डाउनलोड किये बिना भी अपने नंबर पर कॉलर ट्यून को लगा सकते हैं।

तो चलिए जानते हैं कि SMS करके जिओ कॉलर ट्यून को कैसे एक्टिवेट करें।

1. सबसे पहले आपको अपने फोन में messaging app को ओपन कर लेना है।

2. अब आप जिस भी मूवी, सिंगर या एल्बम की कॉलर ट्यून्स को लगाना चाहते हैं उसे नीचे दिए गए format में लिखकर 56789 पर send करना है।

  • MOVIE <MOVIE NAME> को send करें 56789 पर।
  • SINGER <SINGER NAME> को send करें 56789 पर।
  • ALBUM <ALBUM NAME> को send करें 56789 पर।

उदाहरण के लिए अगर आपको pathaan movie की caller tune को सेट करना है तो आप MOVIE <PATHAAN> लिखकर 56789 पर send कर देंगे। 

3. इसके बाद आपके सामने उस movie के सभी गानों की लिस्ट आ जायेगी जिसमे आप जिस भी गाने को अपने कॉलर ट्यून में लगाना चाहते हैं उस गाने के नंबर को आपको reply message के तौर पर send कर देना है।


SMS करके कॉलर ट्यून कैसे सेट करें

4. इसके बाद आपको All caller के ऑप्शन का मैसेज आएगा जहाँ पर आपको 1 लिखकर send कर देना है।


how to set caller tune

5. अब आपके पास एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा जहाँ पर आपको कॉलर ट्यून को सेट करने के लिए Y लिखकर मैसेज कर देना है और फिर आपके नंबर पर जिओ कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी।

आपको ऊपर बताये गए सभी मैसेज के reply उसी नंबर से आएंगे जिस नंबर पर आप मैसेज कर रहे हैं जोकि 56789 है।


Call या IVR के जरिये caller tune लगाए

कॉलर ट्यून्स सेट करने का हमारा अगला तरीका है call या IVR के जरिये कॉलर ट्यून्स को सेट करना।

Call की मदद से caller tune को activate करने के लिए आपको jio के नंबर से 56789 पर कॉल करना है और बताये गए निर्देशों का पालन करना है जिसके बाद आप कॉल के जरिये अपने जिओ के नंबर पर कॉलर ट्यून को लगा पाएंगे।

कॉलर ट्यून को सेट करने के लिए कॉल उसी नंबर से करे जिस नंबर पर आप कॉलर ट्यून को चालू करना चाहते हैं।


Conclusion

Jio sim में caller tune सेट करने के जितने भी तरीके हैं उन सभी तरीकों के बारे में मैंने आपको बता दिया है जिसके बाद आपको how to set caller tune in hindi के बारे में पता चल गया होगा।

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा और आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)